Page 1 :
पाठ-30 दुनिया में पहेल्ा(मकान ।, , कवि परिचय: डा.बिजया गुप्ता, , जन्म : 2 दिसंबर सन् 4946 में हुआ, , रचनाएँ हमारे बहादुर बच्चे, बुद्धिमान न्यायाधीश आदी ।, , एक॑ वाक्य में उत्त#/लिखिए ।, , 4 सिंगफो आदिवासी कहाँ रहते थे ?, , उत्तर: पूर्वोत्तर भरत के गुफ़ाओं में और पेड पौधों के नीचे सिंगफो आदिवासी रहते, 2.सबसे पहले आदमी को मकान बनाना किसने सिखाया ?, , उत्तर : बहुत से पशुओं ने सबसे पहले आदमी को मकान बनाना सिखाया ।, 3.मकान के बारे में पूछ-ताछ करने दोनों दोस्त कहाँ चल पडे ?, , उत्तर : मकान के बारे में पूछ-ताछ करने दोनों दोस्त जंगल की ओर चल पडे ।, 4.दोस्तों की मुलाकात सबसे पहले किससे हुई ?, , उत्तर : दोस्तों की मुलाकात सबसे पहले हाथी से हुई ।, , 5 दोस्तों ने क्या-क्या तय किया ?, , उत्तर : मकान बनाने के लिए दोस्तों ने तय किया ।, , 0 के लफलउइडाआ | ?३७९५5#.-5. 605, 88॥६&00६, |॥७०6&६70 , (॥४॥४(७॥४७४6७॥७४8, , , , 09,008:9663449979, , , , , , 6 हाथी से उत्तर पाकर दोस्त किससे मिले ?, , उत्तर : हाथी से उत्तर पाकर दोस्त साँप से मिले ।, , 7.सब जानवारों की बातें सुनकर दोस्तों ने क्या किया ?, , उत्तर : सब जानवारों की बातें सुनकर दोस्तों ने मकान बनाया ।, , दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए ।, , लालीम और किंचा लालीदास जंगल की ओर क्यों चल पडे ?, , उत्तर : मकान बनाने की रीती के बारे में जानने के लिए लालीम और किंचा लालीः, जंगल की ओर क्यों चल पाडे ।, , 2.दोस्तों ने हाथी के साथ किसकी चर्चा की ?, , उत्तर : मकान बनाने की रीती के बारे में दोस्तों ने हाथी से चर्चा की ।, , 3.हाथी ने दोस्तों को क्या उत्तर दिया ?, , उत्तर : पेडों की लकडी से इतने बडे मजबूत गोले काट ले जैसे मेरे पैर की तरह, इस प्रकार हाथी ने दोस्तों को उत्तर दिया ।, , 4.दोस्तों ने किन-किन जानवारों से मुलाकात की ?, , उत्तर : दोस्तों ने हाथी, साँप, भैस और मछली से मुलाकात की ।, , तीन-चार वाक्यों में उत्तर लिखिए ॥, , 4 साँप ने दोस्तों को क्या सुझाव दिया 9, , उत्तर : लकडी को ऐसी लंबी और पतली काठ लो जैसे मैं हूँ । इस प्रकार साँप ने, को सुझाव दिया ।, , 2.भैंस के पंजर से दोस्तों को क्या जानकारी मिली ?उत्तर : पंजर में चार पैरों पर, पडी है, उसी तरह चार मोटे गोले जमीन में गाडंकर उन पर पतली और लंबी लक, छप्पर का पंजर बना लो । इस प्रकार भैंस के पंजर से दोस्तों को जानकारी मिली, 3.मछली' ने दोस्तों के प्रइन का क्या जवाब दिया ?