Question Text
Question 1 :
40 रु. प्रति किलो 32 रु. प्रतिकिलो की चीनी किस अनुपात में मिलाई जाये कि मिश्रण का मूल्य 36 रु. प्रतिकिलो हो जाये?
Question 2 :
60 लीटए दूध और पानी के मिश्रण में 60 प्रतिशत पानी है इसमें कितना दूध और डाल दिया जाये कि इसमें दूध की मात्रा 80 % हो जाये
Question 3 :
75 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में पानी 20 प्रतिशत है कितना पानी निकाल लिया जाये कि उसमें उसकी मात्रा 12 प्रतिशत रह जाये
Question 4 :
दूध में पानी को मिलाकर मिश्रण को क्रय मूल्य पर ही बेचने से 25 % का लाभ होता है मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या था
Question 5 :
एक प्रकार के मिश्रण में 25% दूध है, और दूसरे प्रकार के मिश्रण में 30% दूध है. एक बरतन को पहले मिश्रण के 6 भाग से और दूसरे के 4 भाग से भरा जाता है. मिश्रण में दूध का प्रतिशत है:
Question 6 :
एक बोतल डेटोल से भरा है. इसमें से एक-तिहाई निकाला जाता है और फिर इसे भरने के लिए बोतल में बराबर मात्रा में पानी डाला जाता है. इस प्रक्रिया को चार बार किया जाता है. बोतल में डेटोल और पानी का अंतिम अनुपात ज्ञात कीजिए.
Question 7 :
एक टेस्ट ट्यूब में कुछ एसिड है और दूसरे टेस्ट ट्यूब में पानी की समान मात्रा है. एक समाधान तैयार करने के लिए 20 लीटर अम्ल दूसरी टेस्ट ट्यूब में डाला जाता है और फिर दूसरी ट्यूब के निर्मित मिश्रण में से दो तिहाई निकाल लिया जाता है और पहले में दाल दिया जाता है. यदि पहली टेस्ट ट्यूब में तरल पदार्थ दूसरी टेस्ट ट्यूब की तुलना में चार गुना है, तो आरम्भ में टेस्ट ट्यूब में पानी की मात्रा ज्ञात कीजिए?
Question 8 :
समान क्षमता वाले तीन बर्तन में दूध का पानी से अनुपात क्रमश: 3 : 2, 7 : 3 और 11 : 4, तीनो को मिलाया जाता है. अंतिम मिश्रण में पानी का दूध से कितना अनुपात है
Question 9 :
एक रसायनज्ञ के पास 10 लीटर का मिश्रण है जिसमें मात्रा का 10% नाइट्रिक एसिड है. वह मिश्रण को पानी मिलाकर इतना पतला करना चाहता है कि मात्रा 4% रह जाए. पानी की कितनी मात्रा मिलाई जानी चाहिए
Question 10 :
आलोक ने 25 किलोग्राम चावल 6 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदे और 35 किलो चावल 7 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ख़रीदे. उसने दोनों तरह के चावल को मिलाया और उस मिश्रण को 6.75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच दिया. इस लेनदेन में उसका लाभ या हानि ज्ञात कीजिए?
Question 11 :
एक मिश्र धातु में जस्ते और ताम्बे का अनुपात 5: 8 है तथा दूसरे मिश्र धातु में जस्ते और ताम्बे का अनुपात 5: 3 है. यदि दोनों मिश्र धातुओं की बराबर मात्रा को पिघलाया जाता है, तो परिणामी मिश्र धातु में जस्ते और तांबे का अनुपात ज्ञात कीजिए.