Page 1 :
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखंड), प्रथम सावधिक परीक्षा (2021-2022), प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट-1, , कक्षा-10 विषय- हिंदी 'ए.... समय - 4 घंटा 30 मिनट पूर्णाक-40, , , , सामान्य निर्देश:, > सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।, > प्रश्नों की कुल संख्या 40 है।, > प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं।, > प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं इनमें से एक सही विकल्प का चयन, कीजिए।, > गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएँगे।, खंड 'क' (अपठित बोध), , निर्देश:- निम्नलिखित गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1-5 तक के लिए सही, विकल्प का चयन करें।, , किसी भी व्यक्ति को अपने देश से प्रेम होता है।देशप्रेम स्वाभाविक है,हम जिस देश में रहते, हैं उसका हमारे ऊपर आरी ऋण होता है।हम देश की जलवायु में पत्रते हैं, देश की मिट॒टी में, ही गिरकर उठकर बड़े होते हैं। धरती माँ के दवारा दिए गए अन्न से हमारा अरण पोषण, होता है। देश के रीति-रिवाजों को निभाना विभिन्न धर्मों को सम्मान की दृष्टि से देखना तथा, उन पर गर्व करना देश प्रेम है। हमें देश की उन्नति के लिए सभी को समता तथा सहृदयता, का पाठ पढ़ना और पढ़ाना चाहिए।, , 01. हम किसके ऋणी हैं?, , #. मातृभूमि 8.स्वयं, 0.धन 0.धर्म, 02. मनुष्य की श्रेष्ठता की?, #. गंदे होजाते हैं 8.मिट॒टी से लथपथ हो जाते हैं, 0.गिरकर उठकर बड़े होते हैं 0. इनमें से कोई नहीं, , 03. हमारा अरण-पोषण किसके दवारा होता है?, /दान से मिले अन्न से 8.धरती माँ के द्वारा दिए गए अन्न से
Page 2 :
0.विकल्प /# एवं 8 दोनो 0. इनमें से कोई नहीं, 04. देश की उन्नति के लिए हम क्या करें?, , #.अपने रीति-रिवाज की निंदा करें, , 8.अपने मन का कार्य करें, , 0. हम ऋण लें, , 0.सभी को समता तथा सह्ृदयता का पाठ पढाएँ और पढ़ें।, 05. देशप्रेम क्या है ?, , #5.देश के प्रति रीति-रिवाजों को निभाना और विभिन्न धर्मों को सम्मान, , 8. देश से सब कुछ प्राप्त करना और बदले में कुछ नहीं देना, , 0. शांतिपूर्वक आराम करना, , 0. केवल अपने भरण-पोौषण की चिंता करना, , निर्देश:-प्रस्तुत पदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 6-10 तक के लिए सही उत्तर का, चयन करें।, , लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।, नन्ही चींटी जब दाना लेकर चल्रती है,, चढ़ती दीवारों पर साँ बार फिसलती है,, मन का विश्वास रगोँ में साहस भरता है,, चढकर गिरना गिरकर चढ़ना ना अखरता है,, आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।, डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है,, , जा जा कर खाली हाथ लॉटकर आता है,, मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,, बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में,, मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।, 6.किस से डर कर नौंका पार नहीं होती?, , #. नदी से डरकर 8. लहरों से डरकर, , (0.,लोगों से डरकर 0. खुद से डरकर, 7. नन््ही चींटी दाना लेकर कहाँ चढ़ती है?, , #. दीवारों पर 8. पहाड़ों पर, , 0.छतों पर 0. कहीं नहीं, , 2
Page 3 :
8. मन का विश्वास रगों में क्या अरता है?, , &. भय 8. हताशा (0. साहस 0.निराशा, 9.सिंधु मैं डुबकियाँ कौन लगाता है?, #.चींटी 8.लहरें 0.गोताखोर 0.कवि, 10. कैसे लोगों की हार नहीं होती?, /#.डरने वालों की 8. डराने वालों की, 0.कोशिश करने वालों की 0.कोशिश नहीं करने वालों की।, खंड-ख (व्याकरण), , 11. इनमें से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?, 8. सीता गाना गाती है 8.वह किताब पढ़ता है, , 0.मोहन सो रहा है 0.ल्रता चाय पी रही है, 12.कॉौन-सा वाक्य सकर्मक क्रिया का उदाहरण है?, &.बच्चा रोता है 8.लड़का हँसता है, , 0.रीता खाना खाती है 0.पक्षी उड़ रहे हैं, 13.'जलज' का अनेकार्थी नहीं है?, , #.कमल 8.मोती 0. मछली 0. बादल, 14.दो पर्दों या शब्दों के मेल से बना तीसरा पद कया कहलाता है?, , 8. संधि 8.समास 0.उपसर्ग 0. प्रत्यय, 15.'प्रतिदिन' कौन-सा समास है?, , 2. अव्ययीभाव 8.कर्मधारय (0. तत्पुरुष 0. बहुव्रीहि, 16. 'नीला है जो कंठ-नीलकंठ' किस समास का विग्रह है?, , /. तत्पुरुष 8.कर्मधारय 0. अव्ययौआव 0. बहुव्रीहि, 17. 'जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।' रचना के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ?, , #. सरल वाक्य 8.संयुकत वाक्य (0.मिश्र वाक्य 0. उपवाक्य, 18.जिस वाक्य में कर्ता के काम को प्रधानता दी जाती है वहाँ कौन-सा वाच्य होता है?, , #. कर्तृवाच्य 8.कर्मवाच्य. 0. भाववाच्य 0.इनमें से कोई नहीं, 19. बालक चाँद देख रहा है।, , , , #. की ओर 8.क्या ८.क्यों 0.कैसे, 20.निम्न में से कौन-सा शब्द समुच्चयबोधक अव्यय शब्द है?, 8. धीरे-धीरे 8. अरे 0.अथवा 0.वाह
Page 5 :
निर्देश:-प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 29-32 तक के लिए सही उत्तर का, चयन करें।, , बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया ,जिस दिन उनका, बेटा मरा। इकलाँता बेटा था वह, कुछ सुस्त और बोदा सा था ,किंतु इसी कारण बालगोबिन, भगत उसे और भी मानते। उनकी समझ में ऐसे आदमियों पर ही ज्यादा नजर रखनी चाहिए, या प्यार करना चाहिए क्योंकि यह निगरानी और मोहब्बत के ज्यादा हकदार होते हैं।बड़ी, साध से उसकी शादी कराई थी। पतोहू बड़ी सुभग और सुशील मिली थी।घर की पूरी प्रबंधिका, बनकर भगत को बहुत कुछ दुनियादारी से निवृत्त कर दिया था।, , 29.बेटे के मरने पर बालगोबिन भगत क्या कर रहे थे?, , 5. रो रहे थे 8.गा रहे थे, 0. हँस रहे थे 0.नाच रहे थे, 30. भगत जी का बेटा कैसा था?, #&. चालाक 8. ईमानदार, (.चतुर 0. सुस्त और बोदा सा, , 31.भगत जी की पतोहू कैसी थी?, 2. सुंदर और झगड़ने वाली, 8. घर का ख्याल नहीं रखने वाली, (0.सुभग और सुशील होने के साथ ही घर की पूरी प्रबंधिका, , 0.असंवेदनशील, 32.'बोदा' का क्या अर्थ है?, 2. मोटा 8,ज्ञानी, (.सुंदर 0.कम बुद्धि वाला, , निर्देश:- निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए ।, , 33. नेताजी का चश्मा पाठ में पानवात्रा किस तरह का व्यक्ति था ?, #मोटा और बातूनी व्यक्ति था |, 8.तुनक मिजाजी और चिड़चिड़ा स्वभाव का व्यक्ति था |, (0.भावुक और सबकी मदद करने वाला व्यक्ति था।, 0. एक मोटा, हँसमुख और खुशमिजाज व्यक्ति था ।, , 34.नेताजी का चश्मा पाठ में नेताजी की प्रतिमा किस चीज की बनी थी?, &. मिट॒टी की 8.संगमरमर पत्थर की, 0.मोम की 0.लाल पत्थर की