Page 1 :
झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (झारखण्ड), प्रथम सावधिक परीक्षा (2021-2022), प्रतिदर्श प्रश्न पत्र सेट- 05, , , , |. कक्षा- 12. विषय- हिंदी (ऐच्छिक) | समय- 1 घंटा 30 मिनट | पूर्णा+ 40 .|, , सामान्य निर्देश> सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।, > प्रश्नों की कुत्न संख्या 40 है।, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।, प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक सही विकल्प का चयन कीजिए।, गल्नत उत्तर के ल्रिए कोई अंक नहीं काटे जाएँगे।, , झा शा, , ञः, , खंड - 'क' (अपठित बोध), निम्नलिखित गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन, कीजिए , अनुशासन का अर्थ है- अपने को कुछ नियमों से बाँध लेना और उन्हीं के अनुसार कार्य करना।, अनुशासन के अभाव में समाज में अराजकता और अशांति का साम्राज्य होता है। वन्य पशुओं में, अनुशासन का कोई महत्व नहीं है, इसी कारण उनका जीवन अरक्षित, आतंकित एवं अव्यवस्थित, रहता है। सभ्यता और संस्कृति के विकास के साथ-साथ जीवन में अनुशासन का महत्व भी, बढ़ता गया। आज के वैज्ञानिक युग में तो अनुशासन के बिना मनुष्य का कार्य ही नहीं हो, सकता।, , 01. अनुशासन का अर्थ है , #. स्वयं पर दूसरों का शासन 8. स्वयं पर स्वयं का शासन, (0. शासन रहित जीवन 0. उपरोक्त सभी, 02. किनमें अनुशासन का कोई महत्व नहीं होता #.- सैनिकों में 8. वन्य-जीवों में, 0. विदयार्थियों में 0. कर्मचारियों में, , 03. किसके विकास के साथ अनुशासन का महत्व बढ़ता है?, #. जनसंख्या वृद्धि के साथ 8. भौतिक संसाधनों के विकास के साथ
Page 2 :
0. सभ्यता और संस्कृति के विकास के साथ 0. इनमें से कोई नहीं, 04, उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक चुनिए #. अनुशासन का महत्व 8. सभ्य समाज, ९. विद्यार्थी जीवन 0. विद्यार्थी का कर्तव्य, , निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 05 से 08 के लिए सही विकल्प का, चयन कीजिए कविताओं में, , पेड़ , चिड़िया ,फूल ,पाँधे, , और माँसम का अब जिक्र नहीं होता, कविताओं में होते हैं, , संवेदनहीन लोग, , जो धन के बल पर, , सच - झूठ को नकारते हुए, , जीवन जी रहे हैं ।, , कविताएँ सदा सच बोलती हैं, , झूठ का अंडा फोड़ती हैं, , 05. कविताओं में अब किस का जिक्र नहीं होता है ?, , #. पेड़ 8. माँसम, , 0. फूल 0. ये सभी, 06. कविताएँ हमेशा से किसका साथ देती रही हैं ?, , #५ सत्य का 8. झूठ का, , (0. संवेदनहीनता का 0. इनमें से कोई नहीं, 07. कैसे लोग धन के बत्र पर सच को झूठला देते हैं ?, #. ईमानदार 8. संवेदनशील, (0. संवेदनहीन 0. सत्यवादी, 08. कविताएँ किसका अंडा फोड़ देती है?
Page 3 :
09., , 10., , 11, , 12:, , 13., , 14., , 15., , 16., , 17., , &. सच का 8. झूठ का, (0. संवेदना का 0. ये सभी, , खंड - 'ख' (अभिव्यक्ति और माध्यम), रैडियो जनसंचार का कौन-सा माध्यम है?, , #. श्रेव्य 8. दृश्य, , (0. श्रव्य-द्ृश्य 0. इनमें से कोई नहीं, पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?, , 8. 30 मई 8. 30 जून, , 0. 30 जुलाई 0. 30 अगस्त, लोकतंत्र का चौथा पाया कहा जाता है?, , #. न्यायपालिका 8. कार्यपालिका, , 0. विधायिका 0. मीडिया, पत्रकार किस-किस प्रकार के होते हैं?, , #. पूर्णकालिक 8, दीर्घकालिक, , 0. अंशकालिक 0. उपर्युक्त सभी, छापखाने का आविष्कार किसने किया था?, , 8. लुइस हैमिल्टन 8, गुटेनबर्ग, , (0. जेम्स चैडविक 0. मैंडलिव, झारखंड का प्रमुख समाचार-पत्र है , #. हिंदुस्तान 8. प्रभात खबर, , 0. दैनिक जागरण 0. ये सभी, संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्ता की प्रतिक्रिया को कहते हैं , /8. फीडबैक 8. फ़ीड, , (0. फीड बैकवर्ड 0. फीड फारवर्ड, प्राप्त संदेश का कूट वाचन कॉन करता है?, , #. प्राप्तकर्ता 8. संदेश वाहक, , ८. संदेश प्रसारक 0. इनमें से कोई नहीं, पाक्षिक पत्रिका का प्रकाशन कितने दिनों के अंतरात्र पर होता है , 8. सात दिन 8. पंद्रह दिन, , (0. तीस दिन 0. प्रत्येक दिन