Question Text
Question 4 :
किसी विद्युत चुंबकीय विकिरण की ऊर्जा 2 किलो इलेक्ट्रॉन वोल्ट है यह विकिरण किस क्षेत्र से संबंधित है
Question 5 :
प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग किया जाता है
Question 6 :
चुंबकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र के अनुपात का मात्रक होता है
Question 9 :
यदि एक्स किरणें ,गामा किरणें तथा पराबैंगनी किरणों की frequencies क्रमशः a, bऔर c हो तो
Question 13 :
प्रकाश विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में संचालित होता है यह किसने कहा
Question 14 :
विद्युत चुंबकीय तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है
Question 16 :
जब कोई तरंग किसी माध्यम में प्रवेश करती है तो किसका परिवर्तन नहीं होता है
Question 17 :
किसी विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत क्षेत्र का आयाम 5 वोल्ट प्रति मीटर है तो चुंबकीय क्षेत्र का आयाम है
Question 18 :
मुक्त आकाश में 3 × 10 ^19 हर्ट्ज की आवृत्ति की विद्युत चुंबकीय तरंग का तरंगधैर्य ज्ञात कीजिए
Question 21 :
मैक्सवेल समीकरण 4 नियमों को निरूपित करता है l इनमें मैक्सवेल एंपियर नियम संबंधित करता है
Question 23 :
विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्रों के बीच कलांतर होता है