Question Text
Question 1 :
एक कनस्तर में बने मिश्रण में दो द्रव्यों A तथा B का अनुपात 7 : 5 था। इनमे से 9 लीटर मिश्रण निकल कर उसके स्थान पर B भरने पर प्राप्त मिश्रण में इन द्रव्यों का अनुपात 7 : 9 हो गया। कनस्तर में आरम्भ में द्रव्य A की मात्रा कितनी थी ?
Question 2 :
एक व्यक्ति के पास रूपये 100000 थे। वह इनमे से कुछ धन को 9% वार्षिक दर पर तथा शेष धन को 10% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर देता है। यदि इनसे उसकी कुल वार्षिक आय रूपये 9400 हो, तो 10% की दर पर उसने कितना धन उधार दिया ?
Question 3 :
नीता रूपये 180 प्रति kg की चाय को रूपये 200 प्रति kg की चाय के साथ 5 : 3 के अनुपात में मिलाकर बने मिश्रण को रूपये 210 प्रति kg के भाव से बेचती है। उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा ?
Question 4 :
बाजार में दो टाईप के स्टील A तथा B उपलब्ध है। टाईप A में 5% निकक्ल है तथा टाईप B में 40% निकक्ल है। दोनो प्रकार के स्टील कितनी-कितनी मात्रा में मिलाये जाये कि कुल 140 टन स्टील प्राप्त हो, जिसमे 30% निकक्ल हो ?
Question 5 :
नमक व पानी के घोल में 15% नमक है। इस घोल में 30 kg पानी को वाष्प के रूप में उड़ा देने पर शेष घोल में 20% नमक है। प्रारम्भिक दशा में घोल कितना था ?