Question 3 :
चार क्रमागत समसंख्याओ का औसत 27 है. इनमे से सबसे बड़ी संख्या कोनसी है?
Question 4 :
A, B, C तथा D चार क्रमागत विषम संख्याये है जिनका औसत 42 है. B तथा D का गुणनफल कितना होगा?
Question 5 :
5 संख्याओं का योग 240 है. इनमे से पहली दो संख्याओं का औसत 30 है तथा अंतिम दो संख्याओं का औसत 70 है. तीसरी संख्या क्या है?
Question 6 :
5 संख्याओं का औसत 65 है. इनमे से प्रथम दो संख्याओं का औसत 81 है तथा अंतिम दो संख्याओं का औसत 38 है. तीसरी संख्या क्या है?
Question 7 :
5 संख्याओं का औसत 65 है. इनमे से प्रथम दो संख्याओं का औसत 81 है तथा अंतिम दो संख्याओं का औसत 38 है. तीसरी संख्या क्या है?
Question 8 :
दो संख्याओ A तथा B का औसत 20, B तथा C का औसत 19 और C तथा A का औसत 21 है. A का मान कितना है?
Question 9 :
किसी कक्षा के विधार्थियो का औसत प्राप्तांक 68 है. कक्षा में लडकियों का औसत प्राप्तांक 80 तथा लडको का औसत प्राप्तांक 60 है. कक्षा में कितने प्रतिशत विधार्थी लड़के है?
Question 10 :
किसी कक्षा के विधार्थियो का औसत प्राप्तांक 68 है. कक्षा में लडकियों का औसत प्राप्तांक 80 तथा लडको का औसत प्राप्तांक 60 है. कक्षा में कितने प्रतिशत विधार्थी लड़के है?
Question 11 :
किसी परीक्षा में छात्रों तथा छात्राओं के औसत प्राप्तांक क्रमशः 71 तथा 73 है. समस्त विधार्थियो के औसत प्राप्तांक 71.8 है. छात्रों तथा छात्राओं का अनुपात कितना है?
Question 14 :
यदि 7 क्रमागत संख्याओ का औसत 33 हो, तो इनमे से बड़ी संख्या कोनसी है?
Question 15 :
सतत पांच विषम संख्याओ का औसत 95 है. अवरोही क्रम में चोथी संख्या कोनसी है?
Question 16 :
13 संख्याओ का औसत 68 है. इनमे से प्रथम 7 संख्याओ का औसत 63 है, जबकि अंतिम 7 संख्याओ औसत 70 है. सातवी संख्या क्या है?
Question 17 :
गणित में 28 छात्रो द्वारा प्राप्त अंको का औसत 50 था. 8 छात्र विधालय छोड़कर चले गये. इससे से शेष छात्रों प्राप्तांक में 5 की बढ़ोतरी हो गई. विधालय छोड़कर जाने वाले छात्रों द्वारा प्राप्तांको का औसत कितना है?
Question 18 :
120 छात्रों का औसत प्राप्तांक 35 था. यदि पास हुए छात्रों का औसत प्राप्तांक 39 हो तथा फेल हुए छात्रों का औसत प्राप्तांक 15 हो, तो कितने छात्र पास हुए ?
Question 19 :
11 संखाओ का औसत 10.9 है. यदि प्रथम 6 संख्याओ का औसत 6.5 तथा अंतिम छ: संख्याओ का औसत 11.4 हो, तो मध्य संख्या क्या है ?
Question 20 :
6 संख्याओं का औसत 20 है। यदि एक संख्या हटा दी जावे तो औसत 15 हो जाता है। हटाई गयी संख्या के स्थान पर 39 जोड़ने पर उन नयी 6 संख्याओं का औसत हो जायेगा।
Question 21 :
‘M’ से प्रारंभ होने वाले पांच क्रमागत पूर्णांकों का औसत ‘K’ है। तो (m+1) से प्रारंभ होने वाले 6 पूर्णांको का औसत कितना होगा?
Question 22 :
15 नाव संचालकों का औसत वजन 1.6 किग्रा. बढ़ जाता है जब एक चालक दल के सदस्य जिसका वजन 42 किग्रा. है की जगह एक नया सदस्य आ जाता है, नये सदस्य का वजन ज्ञात कीजिए । (किग्रा. में)
Question 23 :
10 संख्याओं का औसत 7 है । यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा किया जाए तो नया औसत ज्ञात करें ?