Question 1 :
एक परीक्षा में A को B की अपेक्षा 25% अधिक अंक मिले। उसमें B को C की अपेक्षा 10% कम अंक मिले और C को D की अपेक्षा 25% अधिक अंक मिले। तदनुसार यदि D को 500 में से 320 अंक मिले हों, तो A को कितने अंक मिले हैं?
Question 2 :
1 से 100 तक की उन संख्याओं की प्रतिशतता बताइये जिसके वर्ग का अंत्य अंक 4 है?
Question 3 :
यदि एक घन का प्रत्येक सिरा 50% बढ़ा दिया जाए, तो उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी?
Question 4 :
जब एक साइकिल का मूल्य 20% कम किया गया तो बिक्री की गई साइकिलों की संख्या 20% बढ़ जाती है दुकान की बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ा?
Question 5 :
1 मिनट 48 सेकंड को 1 घंटे के प्रतिशत के रूप में लिखा जाता है –
Question 7 :
एक टीम ने 40 खेल खेले और उनमें 24 जीते। तदनुसार उस टीम पर जीते हुए खेलों का प्रतिशत कितना है ?
Question 8 :
रानी का भार मीना के भार का 25% और तारा के भार का 40% है। तदनुसार तारा के भार का कितना % मीना के भार के बराबर है ?
Question 9 :
2.5 सेंटीमीटर लंबे एक रैखिक खण्ड को गलती से 2.55 सेंटीमीटर माफ लिया गया। तदनुसार इस त्रुटि का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 10 :
एक कर्मचारी के भत्ते उसके मूल वेतन के 165%है। यदि उस कर्मचारी का समग्र वेतन ₹ 11,925 है तो उसका मूल वेतन (₹ में) कितना होगा?
Question 11 :
किसी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों में से 25% योग्यता प्राप्त नहीं कर सके और यह योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या केवल 450 थी। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या थी –
Question 12 :
एक परीक्षा में किसी प्रत्याशी ने 30% अंक प्राप्त किए और वह 6 अंकों से फेल हो गया। अन्य प्रत्याशी ने 40% अंक प्राप्त किए और पास होने वाले न्यूनतम अंकों में से 6 अंक अधिक प्राप्त किए। अधिकतम अंक है –
Question 13 :
किसी परीक्षा में 52% विद्यार्थी हिंदी तथा 42% अंग्रेजी में फेल हुए। यदि 17% विद्यार्थी दोनों विषयों में फेल हुए हों तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी दोनों विषयों में पास हुए ?
Question 14 :
तीन संख्या में पहली तथा दूसरी संख्या से तीसरी संख्या से कृमशः 30% तथा 37% कम है। दूसरी संख्या, पहली की तुलना में कितनी कम है ?
Question 15 :
यदि किसी संख्या को उसके 25% से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या उस संख्या से 200% अधिक हो, तो वह संख्या है?
Question 16 :
यदि किसी आदमी को अपनी पूंजी के एक चौथाई भाग पर 3% ब्याज मिलता है, दो तिहाई पर 5% और शेष पर 11% तो उसे समग्र पूँजी पर मिलने वाला प्रतिशत ब्याज है ?
Question 17 :
यदि एक वृत्त की परिधि को 50% कम कर दिया जाए तो, इसके क्षेत्रफल में कमी हो जाएगी।
Question 18 :
किसी संख्या में 50% जोड़ा जाए फिर 20% घटाया जाय तो संख्या घट कर 260 हो जाता है तो संख्या क्या है
Question 19 :
किसी संख्या का 20% उस संख्या के 40% से 40 काम है तो उस संख्या का 200% क्या होगा