Question 2 :
निम्नलिखित दशमलव संख्याओं को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर कौन- सी दशमलव संख्या मध्य में होनी चाहिए 5.74,6.03,0.8,0.658,7.2
Question 3 :
जब n को 6 से विभाजित किया जाता हैं तो शेषफल 4 प्राप्त होता हैं , तदानुसार 2n को 6 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा
Question 4 :
किसी संख्या x को 289 से विभाजित करने पर शेषफल 18 प्राप्त होता हैं जब उसी संख्या को 17 से विभाजित किया जाये तो शेषफल y प्राप्त होता हैं तो y का मान हैं ।
Question 5 :
दो अंको से बनी हुई संख्या तथा उनके अंक बदलने पर प्राप्त संख्या का अंतर हमेशा विभाज्य होगा ।
Question 6 :
100 तथा 200 के बीच सभी संख्यायें ज्ञात करें जो 9 तथा 6 से पूर्णतः विभाजित हो ।
Question 7 :
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसे 6709 में जोड़ने पर प्राप्त संख्या 9 से पूर्णतः विभाजित हो ।
Question 8 :
461 + 462 + 463 + 464 निम्न में से किससे विभाजित होगा
Question 9 :
2512 x 107x 147 के गुणनफल में अभाज्य गुणनखण्डों की संख्या ज्ञात कीजिये ।
Question 10 :
1 से लेकर 60 तक की सभी संख्याओं का योग निम्न में से किससे विभाजित होगा ।
Question 11 :
380 आम कुछ लड़के तथा लड़कियों के बीच जो कि संख्या में 85 है, में बांटे जाते है । प्रत्येक लड़के को 4 आम तथा प्रत्येक लड़की को 5 आम मिलते हैं तो लड़कों की संख्या ज्ञात करो
Question 12 :
8961 में कौन सी लघुत्तम संख्या जोड़ें कि वह 84 से पूर्णतः विभाज्य हो जाए ?
Question 13 :
तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का योग 87 है , तो बीच वाली संख्या है ।
Question 14 :
तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का योग 87 है , तो बीच वाली संख्या है ।
Question 15 :
तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का योग 93 है , तो बीच वाली संख्या है ।
Question 16 :
तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का योग 93 है , तो बीच वाली संख्या है ।
Question 17 :
यदि * का अर्थ है पहली संख्या में दूसरी संख्या का छ : गुना जोड़ना , तो ( 1 * 2 ) * 3 का मान हैं ।
Question 18 :
1, 2, 5, 6 तथा 9 से किसी अंक को बिना दोहराये तीन अंको की कितनी सम संख्या बनायी जा सकती है ।
Question 19 :
दो क्रमागत सम संख्याओं का योग क्या होगा जिनके वर्गों का अंतर 84 है ।
Question 20 :
3 और 200 के बीच 7 से विभाजित होने वाली कितनी प्राकृतिक संख्यायें होगी?
Question 21 :
किसी संख्या में 40% जोड़ कर फिर बना हुआ संख्या का 40% घटा दिया जय तो कितना प्राप्त होगा