Question 6 :
कला और बूढ़ा चांद के लिए सुमित्रानंदन पंत को किस साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था ।
Question 7 :
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रूप को क्या कहते हैं ।
Question 12 :
रामवृक्ष बेनीपुरी की रचना माटी की मूरतें किस साहित्य विधा से संबंधित हैं ।
Question 14 :
उचित संबंधबोधक से रिक्त स्थान भरिए:
पैसे को जेब -----रखो ।
Question 15 :
भारतीय सेना की वीरता विश्व प्रसिद्ध है ' मे वीरता में कौन सी संज्ञा है
Question 16 :
मुझे चार गज कपड़ा चाहिए । चार में कौन सा विशेषण है।
Question 18 :
छात्र का बहुवचन बनाने के लिए इसमें क्या जोड़ा जाएगा |
Question 19 :
बरसात में मच्छर नाक में दम कर देते हैं ।नाक में दम का अर्थ है ।
Question 21 :
वह दंड से बचना चाहता था ,इसलिए भाग गया।यह एक संयुक्त वाक्य है ।इसका सरल रूप होगा :
Question 23 :
'गिलास में थोड़ा दूध है । 'थोड़ा शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा ।
Question 24 :
निम्नलिखित में से किस शब्द में ' नी ' प्रत्यय नहीं लगा है ।
Question 25 :
उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के चार भेद किए गए हैं ,निम्नलिखित में से कौन सा भेद गलत है ।
Question 27 :
बच्चों से गुस्सा मत करो ।अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए /
Question 28 :
प्रश्न 28 से 31 तक
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर लिखिए :
हिंदी साहित्य इतिहास को चार भागों में बांटा गया है : 1)आदिकाल 2)भक्ति काल 3 )रीतिकाल 4 )आधुनिक काल
भक्ति काल के संत कवि सूरदास जी को कौन नहीं जानता ?भक्ति काल के कृष्णोपासक सूरदास जी ने सूरसागर, सूरसारावली , साहित्य लहरी , आदि का अनमोल खजाना हिंदी साहित्य को दिया ।उनके पदों में वात्सल्य श्रृंगार एवं शांत रस के भाव प्राप्त होते हैं । उनके लिए कहा गया है कि 'सूर सूर तुलसी शशि उड़गन केशवदास ' वे अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं ।उनके काव्य की विशेषता यह है .वे गेय पद हैं ।उनकी अधिकतर रचना ब्रजभाषा में पाई जाती है ।कहीं-कहीं पर संस्कृत फारसी भाषा के शब्द भी पाए जाते हैं ।उनकी रचनाओं में अनुप्रास यमक श्लेष उपमा उत्प्रेक्षा आदि सभी अलंकार पाए जाते हैं ।वे जन्मांध थे।लेकिन उनके पदों में जो वर्णन पाया जाता है वह सजीव है |ऐसा लगता ही नहीं है कि वह जन्मांध थे ।उसकी मृत्यु 1580 ईस्वी में हुई थी । हिंदी साहित्य जगत में सदैव अमर है ।
प्रश्न 28 :हिंदी साहित्य के इतिहास को कितने भागों में बांटा गया है ।
Question 30 :
निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना सूरदास की नहीं है ।
Question 31 :
सूरदास के पदों में कौन सा रस नहीं पाया जाता ?
Question 36 :
निम्न में से कौन सा चिन्ह योजक चिन्ह के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
Question 39 :
निम्नलिखित में से किस नदी का समागम अरब सागर में है ।
Question 41 :
हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है ।
Question 42 :
उत्तर प्रदेश के जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ कौन सा है ।
Question 43 :
सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस काल में पड़ता है ?
Question 44 :
लठमार होली के लिए निम्न में से कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ।
Question 45 :
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है ।
Question 47 :
आलू के उत्पादन में भारत में उत्तर प्रदेश का स्थान क्या है ?
Question 50 :
' कुद नृत्य ' यहां का प्रसिद्ध नृत्य रूप है ।
Question 51 :
विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है ।
Question 52 :
कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहां पर होता है ।
Question 55 :
दांतों में सड़न शुरू हो जाती है जब मुंह का पीएच मान --=- - -से कम होता है ।
Question 56 :
एक मानव जीप में औसतन कितनी स्वाद कलिकाय मौजूद होती हैं ।
Question 57 :
पाचन के दौरान पीठ की भूमिका -- -- होती है ।
Question 59 :
पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नलिखित में से किस की आवश्यकता खास होती है ।
Question 61 :
शाकाहारी भोजन में निम्न में से कौन सी शर्करा विपुल मात्रा में पाई जाती है।
Question 62 :
अर्जुन बांध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है ।
Question 66 :
अपने मोबाइल फोन तक पहुंच नहीं हो पाने(एक्सेस खोने) का डर कहलाता है ।
Question 67 :
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ।
Question 68 :
सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में इनमे से कौन सा कथन सत्य है ?
Question 70 :
'सविनय अवज्ञा आंदोलन 'निम्नलिखित में से किस एक के साथ शुरू हुआ ?
Question 71 :
एक कमरे की फर्श की लंबाई उसकी चौड़ाई से 20 मीटर अधिक है ।उसके फर्ज का क्षेत्रफल तब भी अपरिवर्तित रहता है ।जब लंबाई 10 मीटर कम कर दी जाती है . और चौड़ाई 5 मीटर बढ़ा दी जाती है । तदनुसार फर्श का क्षेत्रफल कितना है ।
Question 72 :
2√8, 4√13, 5√16, 10√41 में सबसे बड़ी संख्या कौन सी है।
Question 73 :
5 पुरुष और 2 स्त्रियां एक साथ मिलकर प्रति घंटा 1 पुरुष तथा 1 स्त्री द्वारा एक साथ किए काम से 4 गुना काम कर सकते हैं तदनुसार 1 पुरूष तथा 1 स्त्री के काम का अनुपात कितना होगा ।
Question 80 :
एक छात्रावास में 50 विद्यार्थी हैं ।अगर छात्रों की संख्या में 20% की वृद्धि होती है तो रख रखाव तो रखरखाव खर्च ₹40 प्रतिदिन बढ़ जाता है ।जबकि प्रति व्यक्ति औसत रखरखाव खर्च में ₹4 की कमी आ जाती है ।छात्रावास का प्रतिदिन मूल रखरखाव खर्च कितना है ।
Question 81 :
₹312 की एक राशि 100 छात्रों के एक समूह में इस तरह विभाजित की गई है ।कि प्रत्येक लड़के को 3.60 रुपए प्राप्त हुए और प्रत्येक लड़की को 2.40 रुपए प्राप्त हुए लड़कियों की संख्या बताएं ।
Question 82 :
2500 लोग हैं ,जिन्होंने एक फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदे हैं ।वे लोग जिनकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा है,उन्होंने प्रति टिकट ₹75 का भुगतान किया ,और जिनकी उम्र 25 साल से कम है उन्होंने प्रत्येक टिकट के लिए ₹25 का भुगतान किया है अगर कुल एकत्रित राशि ₹150300 है तो उन लोगों की संख्या का पता करें जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा है और फिल्म देखी है ।
Question 83 :
सुशांत और प्रशांत की तनख्वाह की रकमों का आधा खर्च का अंतर उनकी तनख्वाह की रकमों के जोड़ के 3/10के बराबर है । सुशांत की तनख्वाह के संदर्भ में प्रशांत की तनख्वाह दर्शाइए |
Question 84 :
जीव विज्ञान और अंग्रेजी में राकेश के कुल अंक 150 हैं। अगर जीव विज्ञान के एक तिहाई अंक अंग्रेजी के आधे अंक के बराबर है ,तो जीव विज्ञान में उनके अंक ज्ञात करें।
Question 85 :
25 बच्चों में X चॉकलेट बराबर बांटी गई, अगर इतनी ही चॉकलेट 20 बच्चों में बांटी जाती ,तो हर एक बच्चे को 6 चॉकलेट ज्यादा मिलती हैं। X का मान ज्ञात करें।