Page 4 :
www.urduchannel.in, दो शब्द, जी हाँ, हम आप ही से मुख़ातिब है!, उर्दू भाषा भारत की पन्द्रह मान्य भाषाओं में से एक है। उ्दू भाषा, कई भाषाओं की क्रीम है अतः इस में बड़ा मिठास है, शीरीनी है। इस, भाषा के अलकाब व आदाब को कहना सुनना दिलों दिमाग को ही, भला लगता है। इस भाषा के शब्दों में जादू-सा है। जो एक बार उर्दू, सीख जाता है। वह जीवन पर्यन्त इस भाषा को अपने सीने से लगाये, रखेता है। यही कारण है कि बहुत से बुजुर्ग भारत में आज भी ऐसे मिलते, है जो बिना धर्म जाति और रंग भेद के उदर्दू को दिल की गहराइयों से, प्यार करते हैं।, भारत की बहत बडी इण्डस्ट्री फिल्मी दुनिया से यदि उर्दू को, अलग कर दिया जाये तो यह सम्पूर्ण इण्डस्ट्री एक आत्माहीन शरीर के, समान दिखायी देगी। भारत के बड़े भूभाग पर लोगों के दिलों पर उर्दू का, राज आज भी है, भले ही उन की लिपि कोई हो, वे उर्दू शब्दों को अपनी, बोलचाल की भाषा में नित प्रतिदिन काठिनाई से उच्चारण कर के स्वयं को, गौरवशाली समझते हैं।, भारत के इतिहास में एक ऐसा समय भी रहा है जब कि उर्दू को, पृर्ण सरकारी सरंक्षण न मिलने तथा रोज़गार से न जुड़ने के कारण बहुत, कम पढ़ा लिखा गया किन्तु शेर-ओ-शायारी तथा मुशायरों की महाफिलों, ने उस समय भी उर्दू का झण्डा ऊँचा उठाये रखा और अब उसी पीढ़ी के, तथा कुछ नयी पीढ़ी के युवा वर्ग को फिर से उर्दू पढ़ने लिखने का शौक, पैदा हुआ है, जिसके लिये ये लोग सहायता के पात्र है।, बहुत, 3.
Page 5 :
www.urduchannel.in, यूं तो भारत में बहुत से प्रदेशों में उर्दू अकादमी स्थापित कर के पुनः उर्दू, को प्रोत्साहन दिया गया है तथा केन्द्रीय सरकार के आधीन उर्दू प्रोत्साहन, संस्थान (उर्दू प्रोमोशन व्योरो) की भी स्थापना हुई है तथा अलीगढ़, (उ० प्र० ) में जामिया उर्दू के द्वारा इस भाषा के प्रोत्साहन की बड़ी, कोशिश की गयी है और हैदराबाद में तो मुक्त विश्वविद्यालय "मौलाना, आज़ाद उर्दू विश्वविद्यालय" भी आरम्भ हो चुका है तथा मेरा ऐसा, अनुभव रहा है कि देश वासियों की एक बड़ी संख्या, विशेष कर हिन्दी, भाषा का ज्ञान रखने वाली, भी उर्दू सीखने की इच्छुक रहती है। अतः, इन्हीं लोगों की सहायता के लिये इस कोर्स "आओ उर्दू पढ़ना लिखना, सीखे" को तैयार किया गया है। आशा है कि ये लोग इसका पूरा-पूरा, लाभ उठायेगें।, अन्त में सभी लेखकों प्रकाशकों तथा विज्ञानों का सहदय आभार, व्यक्त करना मेरा परम कर्तव्य एवं सौभाग्य है जिनसे किसी भी प्रकार की, सहायता इस पुस्तक एवं कोर्स की तैयारी में प्राप्त हुई।