Page 1 :
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसीडेंसी क्षेत्र - इंदौर, , , , ३/10-1112021, दिनांक 24.02.202:, , , , राज्य सेवा परीक्षा 2021 / राज्य वन सेवा परीक्षा 2021, , राज्य वन सेवा परीक्षा की अहँता में संशोधन तथा ऑनलाईन आवेदन करने की, अवधि में वृद्धि की सूचना, , आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 11.03.2022, , 01 आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु, "राज्य सेवा परीक्षा 2021" का विज्ञापन क्रमांक 10/2022, दिनांक 22.12.2021, तथा "राज्य वन सेवा परीक्षा 2021" का विज़ापन क्रमांक 11/2022 दिनांक, 22.12.2021 आयोग की वेबसाइट ४४४४५४४.॥॥0.$0.110.1॥ पर जारी किया गया है |, , ०2 उक्त विजापन में राज्य वन सेवा के लिए विज़ापित पदों की शैक्षणिक अर्हता, निम्नानुसार विजापित है :सहायक वन संरक्षक :, अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में से कम से कम, एक के साथ विज्ञान अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना चाहिये :प्राकृतिक विज्ञान (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राण शास्त्र),, गर्णित, सांख्यिकी, भू-विज्ञान, कृषि, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, उदयानिकी, पशु, चिकित्सा विज्ञान (वैटिनरी साइंस), कम्प्यूटर एप्लकेशन /साइंस, इंजीनियरिंग, (कृषि/ रसायन/ सिंविल /कम्प्यूटर /इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रानिक्स /मैकेनिकल) में, स्नातक उपाधि धारण करता हों, या समतुलल््य विदेशी अर्हता धारण करता हो,, परन्तु विशुध्द गर्णित या सांख्यिकी के साथ स्नातक की दशा में उसने हायर, सेकेण्डरी /मेट्रीक्लेशन या समतुल्य परीक्षा में निम्नलिखित विषयों में से कोई, एक विषय लिया हो :01 जीव विज्ञान 02 भौतिक शास्त्र 03 रसायन शास्त्र
Page 2 :
७, , ह्ड ४5, उम्मीदवार के पास भारत में मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से, विज्ञान/यांत्रिकी/कृषि ।वानिकी में स्नातक उपाधि अथवा समतुल्य विदेशी अर्हता, होनी चाहिये तथा (2) उसने स्नातक उपाधि में निम्नलिखित में से कम से कम, एक विषय लिया हो :, आँतिक शास्त्र/रसायन शास्त्रप्राणी शास्त्र/वनस्पति शास्त्र/भू-गर्भ शास्त्रगणिता, सांख्यिकी/वानिकी/कृषि/उद्यानिकी/यांत्रिकी (सिविल /मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/, केमिकल /इलेक्ट्रानिक / कम्प्यूटर), , 03 वन विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने अपने पत्र क्रमांक 389/2973/2020/10-1 दिनांक, , 21.02.2022 के द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के पदों की शैक्षणिक अहता, निम्नानुसार निर्धारित की गई है :, विज्ञान/|इंजीनियरिंग/तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि |, , 04 राज्य सेवा परीक्षा 2021/ राज्य वन सेवा परीक्षा 20201 ऑनलाइन आवेदन करने की, , अंतिम तिथि दिनांक 11,03.2022 निर्धारित की जाती है । ऑनलाइन आवेदन पत्रों में, दिनांक 13,03.2022 (रात्रि 12:00 बजे तक) बुटि सुधार किया जा सकेगा।, , 05 जिन अभ्यर्थियों दवारा पूर्व में केवल राज्य सेवा परीक्षा हेतु आवेदन किया गया है, , तथा अब उपरोक्त संशोधित अहता की पात्रता अनुसार राज्य वन सेवा हेतु भी, आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें पृथक से नवीन आवेदन करने की आवश्यकता, नहीं है । ऐसे अभ्यर्थी अपने पूर्व में भरे गये आवेदन में ही तदनुसार त्रुटि सुधार, कर संशोधन कर सकते हैं |, , 06 विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेँगी। प्र्लि, , सचिव