Page 1 :
।. लोकतंत्र में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार क्यों महत्त्वपूर्ण है?, , बॉक्स में दिए गए संविधान के अनुच्छेद 15 के अंश को पुनः पढ़िए और, दो ऐसे तरीके बताइए, जिनसे यह अनुच्छेद असमानता को दूर करता है?, , 3. ओमप्रकाश वाल्मीकि का अनुभव, अंसारी दंपति के अनुभव से किस प्रकार, मिलता था?, , 4. “कानून के सामने सब व्यक्ति बराबर हैं”-इस कथन से आप क्या समझते, हैं? आपके विचार से यह लोकतंत्र में महत्त्वपूर्ण क्यों है?, , , , दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016, के अनुसार उनको समान अधिकार, प्राप्त हैं और समाज में उनकी पूरी भागीदारी संभव बनाना सरकार का, दायित्त्व है। सरकार को उन्हें निःशुल्क शिक्षा देनी है और विकलांग बच्चों, को स्कूलों की मुख्यधारा में सम्मिलित करना है। कानून यह भी कहता है, 'कि सभी सार्वजनिक स्थल, जैसे-भवन, स्कूल आदि में ढलान बनाए जाने, चाहिए, जिससे वहाँ विकलांगों के लिए पहुँचना सरल हो।, , चित्र को देखिए और उस बच्चे के बारे में सोचिए, जिसे सीढ़ियों से नीचे, लाया जा रहा है। क्या आपको लगता है कि इस स्थिति में उपर्युक्त कानून लागू, किया जा रहा है? वह भवन में आसानी से आ-जा सके, उसके लिए क्या करना, आवश्यक है? उसे उठाकर सीढ़ियों से उतारा जाना, उसके सम्मान और उसकी, , सुरक्षा को कैसे प्रभावित करता है?, कं न् २, , , , , , , , क्रतए://व15480॥10/ब्रीक्लाड. 82०0., क्षा, , , , स्वनन्ये, शब्द-संकलल_ (५ डे, , पृष्ठभूमि कुछ भी हो।, , निरूपित किया गया है।, , , , सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार- यह लोकतंत्रीय समाज का अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहलू है। इसका अर्थ है कि सभी वयस्क, (18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के) नागरिकों को बोट देने का अधिकार है, चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक, , 'गरिमा- इसका तात्पर्य अपने-आपको और दूसरे व्यक्तियों को सम्मान योग्य समझने से है।, , संविधान- यह वह दस्तावेज़ है, जिसमें देश कौ जनता व सरकार द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों और अधिनियमों को, , नागरिक अधिकार आंवोलन- एक आंदोलन, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में 1950 के दशक के आंत में प्रारंभ हुआ और, जिसमें अफ्रीकी-अमेरिकन लोगों ने नस्लगत भेदभाव को समाप्त करने और समान अधिकारों कौ माँग कौ।