Page 1 :
CBSE Class - 4 Hindi, NCERT Solutions, रिमझिम पाठ- 11. पढ़क्कू की सूझ, कविता में कहानी, प्रश्न- 'पढ़क्कू की सूझ' कविता में एक कहानी कही गई है| इस कहानी को तुम अपने शब्दों में लिखो|, उत्तर- इस प्रश्न के उत्तर के लिए 'कविता-परिचय' देखिए |, कवि की कविताएँ, प्रश्न- तीसरी कक्षा में तुमने रामधारी सिंह दिनकर की कविता 'मिर्च का मजा' पढी थी | अब तुमने उन्ही की कविता 'पढ़क्कू की, समझ' पढ़ी |, (क) दोनों में से कौन-सी कविता पढ़कर तुम्हें ज्यादा मजा आया?, (चाहो तो तीसरी की किताब फिर से देख सकते हो | ), उत्तर- मुझे 'काबुली वाला की सूझ' कविता पढ़कर ज्यादा मजा आया|, (ख) तुम्हे काबुली वाला ज्यादा अच्छा लगा या पढ़क्कू? या कोई भी अच्छा नहीं लगा|, उत्तर- मुझे काबुली वाला ज्यादा अच्छा लगा|, (ग) अपने साथियों के साथ मिलकर एक-एक कविता ढूढों| कविताएँ इकट्ठा करके कविता की एक कविता बनाओ|, उत्तर- सभी विद्यार्थी एक-एक कविता ढूँढो और सारी कविताओं को इकट्ठा करके कविता की एक किताब बनाएँ|, मेहनत के मुहावरे, प्रश्न- कोल्हू का बैल ऐसे व्यक्ति को कहते हैं जो कड़ी मेहनत करता है या जिससे कड़ी मेहनत करवाई जाती हैं।, मेहनत और कोशिश से जुड़े कुछ और मुहावरे नीचे लिखें हैं| उनका वाक्यों में इस्तेमाल करो |, दिन-रात एक करना, *, * पसीना बहाना, * एडी-छोटी का ज़ोर लगाना, उत्तर- *दिन-रात एक करना - नीतू ने डॉक्टर की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात एक कर दिया |, *पसीना बहाना - पैसे कमाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है।, *एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना - मैच जीतने के लिए भारतीय टीम ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया|, पढ़क्कू, प्रश्न- (क) पढ़क्कू का नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा?, 1/3