Page 1 :
अनुच्छेद-लेखन (?४8५8/॥ ४४॥४॥09), , , , किसी एक भाव या विचार पर लिखा गया लेख अनुच्छेद कहलाता है। इससे बच्चों की रचनात्मक क्षमता, का विकास होता है। उनमें विचारों को व्यवस्थित तरीके से लिखने की कला का विकास होता है।, , किसी विषय पर अनुच्छेद लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है* पहले विषय को अच्छी तरह सोच लें।, * भावों को एक क्रम से लिखें।, * भाषा शुद्ध और वाक्य छोटे-छोटे हों।, * वाक्यों का आपस में तालमेल सही रहे।, , * अनुच्छेद में एक साथ छह से आठ वाक्य हों।, * कुछ अनुच्छेद पढ़ें1. मेरी पहली रेलयात्रा, , गरमियों की छुट्टियों में मैं अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से बनारस गया। हम सब रेलवे, स्टेशन पहुँचे। वहाँ पर खड़ी इतनी लंबी रेलगाड़ी को देखकर मैं आश्चर्य में पड॒ गया और मैंने, पिता जी से पूछा, “पिता जी, क्या हम इस रेलगाड़ी से जाएँगे? यह तो बहुत बड़ी है इसे कितने, आदमी चलाते हैं?” पिता जी हँसते हुए बोले, “बेटे, यह गाड़ी एक ड्राइवर चलाता है। यह पटरी, पर चलती है। इसमें कई डिब्बे जुड़े होते हैं।'' मैंने पूछा- पिता जी, यह रेलगाड़ी पटरी से उतर, गई तो क्या होगा? एक ड्राइवर इसे कैसे सँभालेगा? पिता जी ने बताया, “पहिये और पटरी की, बनावट नियमानुकूल होती है, इसलिए रेलगाड़ी इससे आसानी से उतरती नहीं।'” आस-पास के, दृश्य देखते हुए मुझे रेलगाड़ी की यात्रा में बड़ा आनंद आया।, , , , , , , , 9 वचजव 8 ह्नि, “3-१२ ७ 38, , , , , , , , , , , , , 0, ४, , , , , का, ख, , [८७:०१] पल ६७१.॥, “न |, शहर |, , , , , , , , , , , , 0 [11७1 20), , , , , रे
Page 2 :
पर वह भालू नाचता था, ताली बजाता था और, बार-बार जूसता था। यह सब देखकर मुझे बहुत, आनंद आता था। मैं अपने खिलौने को हर समय, अपने साथ रखता था। एक दिन बटन दबाने पर, भालू 1 और न ही उसने ताली बजाई।, मैं उदास ञया। दादा जी के पास जाकर 2, , है। न नाचता है न ताली बजाता है।'” दादा जो हंस न की, से, रिमोट की बैटरी खत्म हो गई है। दूसरी डालेंगे, तब चलेगा। मैंने रिमोट में के दूसरी बैटरी, और खिलौना बटन दबाते ही चल पड़ा। रे ०, , , , 3. ऐसे मनाया जन्मदिन, , मेरा जन्मदिन 10 अगस्त को आता है। अपने जन्मदिन पर मैंने अपने सब मित्रों को बुलाया।, माँ ने हमारे लिए केक बनाया और अच्छे-अच्छे पकवान बनाए। दीदी ने कमरे में गुब्बारे लगाए।, मैंने केक काटा और सबको खिलाया। दादा जी, दादी जी, मम्मी-पापा ने मुझे आशीर्वाद दिया।, सभी सहेलियाँ और दोस्त मेरे लिए उपहार लाए। मुझे सबसे अच्छा उपहार लगा- गमले में लगा, एक सुंदर पौधा! मैंने सबको चॉकलेट और टॉफियाँ बाँटी। सबने मिलकर खूब मस्ती कौ। काश!, , मेरा जन्मदिन साल में दो बार आता।