Page 1 :
पाठ 14 - लोकगीत, , पृष्ठ संख्या: 125, प्रश्न अभ्यास, निबंध से, , 1. निबंध में लोकगीतों के किन पक्षों की चर्चा की गई हैं? बिंदुओं के रूप में उन्हें लिखो।, , उत्तर, , , , प्रस्तुत निबंध में लोकगीतों का इतिहास, उनकी रचनात्मकता, जनमानस में लोकप्रियता, स्त्रियों का, , लोकगीतों में योगदान, उनके विभिन्न प्रकार, उनके संगीत यंत्र, उनकी भाषा, नृत्य और लोकगीत जैसे, अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई है।, , , , 2. हमारे यहाँ स्त्रियों के खास गीत कौन-कौन से हैं?, , उत्तर, , हमारे यहाँ त्योहारों पर नहाते समय के, नहाने जाते हुए राह के, विवाह के, मटकोड़, ज्यौनार के,, , संबधियों के लिए प्रेमयुक्त गाली के, जन्म पर आदि अवसरों पर गाये जाने अलग-अलग गीत हैं, जो, ख़्रियों के लिए खास गीत हैं।, , 3. निबंध के आधार पर और अपने अनुभव के आधार पर (यदि तुम्हें लोकगीत सुनने के मौके मिले, हैं तो) तुम लोकगीतों की कौन-सी विशेषताएँ बता सकते हो?, , उत्तर, , लोकगीत की अनेक विशेषताएँ हैं* ये हमें गाँव के जन-जीवन से परिचित कराते हैं।, * इनके वाद्य यंत्र बहुत सरल होते हैं हैं जैसे ढोल, ढपली, थाल आदि।, * ये समूह में ऊँची आवाज़ में गाये जाते हैं जिस कारण हमारे अंदर उत्साह का संचार होता है।, * इन गीतों को गाने के लिए हमें किसी संगीत के ज्ञान की आवश्यकता नही होती है।, >> अं