Page 2 :
प्रश्न 7., , मोबाइल पर कौन-सी रिंग टोन बज उठी?, , उत्तर:, , मोबाइल पर रिंग टोन, बज उठी “ज़िन्दगी इस सफर हैं, सुहाना यहाँ कल कया हो किसने जाना।”, , ॥. दो-तीन वाकयों में उत्तर लिखिए :, , प्रश्न ., , टेलीफोन मन-ही-मन मोबाइल के बारे में क्या कहा ?, उत्तर:, , टेलीफोन मन ही मन मोबाइल के बारे में कहते हैं कि, दिखावे में चूहे जैसा: न मूंछ, ना पूँछ, फिर भी इसकी, इतनी पूछ? चल दूर हट मुझसे, आकर बैठ गया मेरे पास,, तेरी औकात ही क्या है मेरे सामने।”, , , , प्रश्न 2., , टेलीफोन की बातें सुनकर मोबाइल ने क्या कहा ?, , उत्तरः, , टेलीफोन की बातें सुनकर मोबाइल ने कहा कि 'क्या हुआ, भाई? मैंने तो तुम्हें कुछ कहा भी नहीं तो गुस्सा क्यों हो, रहे हो? मुझसे कोई गलती हो गई क्या? मैं माफी चाहता, हूँ। तुम मेरे बड़े भाई हो ।
Page 3 :
प्रश्न 3., , पर्दे के पीछे से चिट्ठी ने क्या कहा?, , उत्तर:, , पर्दे के पीछे से चिट्टी ने कहा कि “मेरे प्यारे दोस्त, तुमने, , सच कहा समय सदा एक समान नहीं रहता।
Page 4 :
प्रश्न 4., , चिट्ठी ने मुस्कुराते हुए क्या कहा?, , उत्तर:, , चिट्ठी ने मुस्कुराते हुए कह कहती है कि “जो मिल जाए,, जितना मिल जाए, उसी में खुश रहना सीखो।', , ॥|. अन्य वचन रूप लिखिए :, , ., गलती - गलतियाँ, 2. बात - बातें, 3. चिट्ठी - चिट्ठियाँ, , |५, अन्य लिंग रूप लिखिए :, , 4. भाई - बहन, , 2. बूढ़ा - बूढी, , 3. मालकिन - मालिक, 4. दादी - दादी