Page 1 :
|५.वाक्य में प्रयोग कीजिए :, , 1. मिसाल, , 2. मेहनत-मज़दूरी, 3. पसीना बहाना, 4. धर्म-कार्य, , 5. तबीयत, , 6. मुसीबत, , उत्तर:, , 1. समाज-सेवा के क्षेत्र में तिम्मक्का एक मिसाल, बन गई है ।, , 2. हमारे माँ-बाप मेहनत-मजदूरी करके अपना पेट, पालते थे।, , 3. विद्यार्थी पसीना बहाकर पढ़ते थे।, , 4. डॉ. वीरेंद्र हेगडे जी ने अनेक धर्म-कार्य किया है।, , 5, मेरे दादीजी की तबीयत खराब हुई ।, , 6. मनुष्य के जीवन में पैसे नहीं तो मुसीबत की, घड़ियाँ शुरू होती है।
Page 4 :
प्रश्न 3., , मुसीबत की घड़ियाँ जीवन में तिम्मक्का के शुरू हुई। ., उत्तर:, , तिम्मक्का के जीवन में मुसीबत की घड़ियाँ शुरू हुई।, , |. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :, , 1. जो पति-पत्नी हो - दंपत्ति, , 2. जिसकी कोई संतान न हो - निसंतान, 3. राह पर चलनेवाला - राहगीर, , 4. जो पढ़ा-लिखा न हो - अनपढ़, , >%. जोड़कर लिखिए :, , 1. फूला न समाना . - निश्चित रहना 2, 2. घोड़े बेचकर सोना - वश में रखना 3, 3. उँगली पर नचाना - होश आना 4, 4. आँखें खुलना - नष्ट करना, , 5. आग बबूला होना - अत्यंत प्रसन्न होना 1, , अत्यंत क्रोधित होना 5
Page 5 :
>(1. तिम्मक्का के जीवन के घटना-क्रमानुसार वाक्य, लिखिए :, , 1. जानवरों के लिए उन्होंने पीने के पानी का, इंतज़ाम किया।, , 2. तिम्मक्का के जीवन में मुसीबत की घड़ियाँ शुरू, हुई ।, , 3, तिम्मक्का के पति का नाम बिक्कला चिक्कय्या, था।, , 4. पेड़ों को भेड़-बकरियों से रक्षा करने की व्यवस्था, की।, , 5. पर्यावरण-संरक्षण के साथ-साथ तिम्मक्का अन्य, सामाजिक कार्य भी कर रही हैं।, , उत्तर:, , 1. तिम्मक्का के पति का नाम बिक्कला चिक्कय्या, था।, , 2. जानवरों के लिए उन्होंने पीने के पानी का, इंतज़ाम किया।, , 3. पेड़ों को भेड़-बकरियों से रक्षा करने की व्यवस्था, की।, , 4. तिम्मक्का के जीवन में मुसीबत की घड़ियाँ शुरू, हुई।, , 5. पर्यावरण-संरक्षण के साथ-साथ तिम्मक्का अन्य, सामाजिक कार्य भी कर रही हैं। छिल्ला