Page 2 :
प्रश्न 5., कुंती के कितने बेटे थे ?, उत्तरः, कुंती के पाँच बेटे थे।, प्रश्न 6., भीम और राक्षस एकांकी के लेखक कौन हैं ?, उत्तर:, भीम और राक्षस एकांकी के लेखक श्री विष्णु प्रभाकर हैं ।, ।I दो या तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :, प्रश्न 1., ब्राह्मण के घर में सब लोग क्यों रो रहे थे ?, उत्तरः, राक्षस ने लोगों से एक गाडी अन्न भैसे और एक आदमी, को रोज लेता था। लोगों ने मिलकर बारी बाँध ली थी।, अब ब्राह्मण की बारी थी उनके घर में पत्नी, बेटी और, एक बच्चा था। राक्षस पास कौन जायेगा? यह सोचकर, सब लोग दुःख से रहे थे।
Page 3 :
प्रश्न 2., बकासुर क्या काम करता था और उसके बदले में वह क्या, लेता था?, उत्तरः, बकासुर एकचक्र नगरी के राजा को दबाकर असली राजा, बना था। बकासुर उस नगरी के लोगों की रखवाली करता, था और उसके बदले में वह उनसे एक गाडी अन्न, दो भैंसे, और एक मनुष्य को लेता था।, ।II रिक्त स्थान भरिए, ही चला जाएगा, 1. तुम चले गये तो घर का, 2. तुम, बुझा रहे हो।, ,, को अपने दुख से दुखी नहीं करना, चाहिए।, 4. मैं अभी तुझे, 3., पिलाता हूँ।, किये देता हूँ।, 5. अभी तेरे दो, उत्तर:, 1. तुम चले गये तो घर का सहारा ही चला जाएगा, 2. तुम पहेलियाँ बुझा रहे हो।, 3. अतिथि को अपने दुख से दुखी नहीं करना, चाहिए।, 4. मैं अभी तुझे पानी पिलाता हूँ।, 5. अभी तेरे दो टुकड़े किये देता हूँ।