Page 1 :
00 'लिम॑रण सत्र, विवाह , जन्मदिन, गृह-प्रवेश, उद्घाटन आदि अनेक शुभ अवसरों पर अपने सगे-संबंधियों , ्रों, आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखते हैं। निमंत्रण-पत्र दो तरह के होते हैं- हा, व्यक्तिगत निमंत्रण-पत्र हम स्वयं हाथों से लिखते हैं और सामाजिक निमंत्रण-पत्र, व्यक्तिगत निमंत्रण-पत्र के कुछ उदाहरणों से अवगत होंगे। ह, , , , , . अपने जन्मदिन पर अपने चाचा जी को निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए।, परीक्षा भवन, नई दिल्ली, दिनांक- 25 अगस्त, 20202, आदरणीय चाचा जी, प्रणाम, , आशा करता हूँ कि आप सपरिवार कुशलपूर्वक होंगे। मैं भी यहाँ कुशलता से हूँ। यह जानकर आपको खुशी होगी, कि इस वर्ष मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाने का कार्यक्रम है। अत: आप मेरे लिए 15 सितंबर का दिन सुरक्षित, रखिएगा। हो सके तो आप 10 सितंबर को ही यहाँ आ जाइएगा। अभी कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी है। अतः उसमें, आपके सहयोग की भी आवश्यकता होगी। चाची जी और रोहन को साथ लाना नहीं भूलिएगा।, , मैं और रोहन मिलकर खूब मस्ती करेंगे और यादगार के रूप में कार्यक्रम के हर क्षण को कैमरे में कैद करेंगे।, व्यग्रता से आप लोगों की प्रतीक्षा करूँगा। द, , आपका भतीजा, क. ख,. ग.