Page 1 :
1. एक वाक्य में उत्तर लिखिए, पाठ 09, नफे के चक्कर में।, प्रश्न 1., किसको नारियल खाने का मन हुआ ?, उत्तर :, बाबूभाई को नारियले खाने का मन हुआ।, प्रश्न 2., बाजार में लोग क्या कर रहे थे ?, उत्तर :, बाजार में लोग अपने-अपने कामों में लगे थे ।, प्रश्न 3., बाजार में नारियलवाले ने बाबू भाई को कहाँ जाने को, कहा ?, उत्तर :, बाजार में नारियलवाले ने बाबूभाई को मंडी जाने को, कहा।, प्रश्न 4., पचास पैसे में नारियल कहाँ मिलनेवाले थे?, उत्तर :, पचास पैसे में नारियल बंदरगाह पर मिलनेवाले थे।
Page 2 :
प्रश्न 5., कितने पैसे बचाने की सोच में बाबू भाई में फुर्ती आ गयी?, उत्तरः, पचास पैसे बचाने की सोच में बाबू भाई में फुर्ती आ गयी।, प्रश्न 6., बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल किससे माँगा?, उत्तरः, बाबू भाई ने मुफ्त में नारियल माली से माँगा।
Page 3 :
प्रश्न 7., घुड़सवार ने कितने रुपए देने की बात कहीं?, उत्तरः, घुड़सवार ने सौ रुपए देने की बात कहीं।, प्रश्न 8., ऊँट सवार ने कितने रुपए देने की बात कही?, उत्तर:, ऊँट सवार ने दो सौ रुपए देने की बात कही।
Page 4 :
I. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :, प्रश्न 1., नारियल को झट से छीनकर बाबू भाई से नारियलवाले ने, क्या कहा ?, उत्तर :, नारियलवाले ने कहा, "माफ करो, काका। एक रुपया या, फिर कुछ नहीं।" "बंदरगाह पर चले जाओ, हो सकता है।, वहाँ तुम्हें पचास पैसे में मिल जाए।", प्रश्न 2., बाबू भाई मन-ही-मन क्या सोचने लगे?, उत्तर :, बाबू भाई मन ही मन सोचने लगे कि आखिर पचास पैसे, तो पूरे पचास पैसे है। वैसे भी मेरी टाँगों में अभी भी दम, है।, प्रश्न 3., नाववाले से बाबू भाई ने नारियल को पच्चीस पैसे में देने, के लिए किस तरह आग्रह किया ?, उत्तर :, नाववाले से बाबूभाई ने नारियल को पच्चीस पैसे में देने, के लिए हुसतरह आग्रह किया। कि पचास पैसे ज्यादा है,, मैं सिर्फ पच्चीस पैसे दूंगा। इतनी दूर से पैदल आया हूँ,, थक भी गया हूँ। मेरी मेहनत बेकार हो गई।
Page 5 :
प्रश्न 4., बाबू भाई ने किन-किन-से मदद माँगी?, उत्तर :, बाबू भाई ने माली से विनती की। उसने मना कर दिया।, फिर एक ऊँटवाले को मदद करने के लिए कहा। और अंत, में एक घुड़सवार से मदद करने की याचना की।